एक ऐसा गांव, जहां Muslim ही मुस्लमानों के दुश्मन !
West Bengal के Birbhum जिले के बागतुई गांव के रेत माफिया की लड़ाई अब ममता सरकार और केंद्र के लिए नाक की लड़ाई में तब्दील हो चुकी है. इस लड़ाई में CID और CBI आमने-सामने हैं. ये सब 21 मार्च 2022 को इलाके के एक रेत माफिया की हत्या से शुरू हुआ. अब ये गांव एक बार फिर सुर्खियों में है.देखिये Gangs of Bogtui की पूरी कहानी..
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited