एकदम फिल्मी अंदाज़ में हुई Odisha के मंत्री की हत्या !

29 जनवरी को ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की हत्या से सनसनी मच गई. इस पूरी वारदात को एकदम फिल्मी अंदाज़ में अंजाम दिया गया. मंत्री नब किशोर दास पर जानलेवा हमला हुआ था. मंत्री पर एक एएसआई गोपाल दास ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी.इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वह लहूलुहान होकर अपनी कार में ही गिर गए थे. आनन-फानन में उन्हें भुवनेश्वर एयरलिफ्ट किया गया जहां सीएम नवीन पटनायक भी उनका हाल-चाल लेने पहुंचे थे हालांकि इलाज के दौरान भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में मंत्री नब किशोर दास की मौत हो गई.