कौन हैं Padma Subrahmanyam जिनकी कोशिश से Sengol का सच आया सामने

कौन हैं Padma Subrahmanyam जिनकी कोशिश से Sengol का सच आया सामने. पद्मा सुब्रहमण्यम प्रख्यात शास्त्रीय नृत्यांगना है. उनका जन्म 4 फरवरी 1943 को मद्रास में हुआ था. उनके पिता कृष्णस्वामी सुब्रह्मण्यम फेमस डायरेक्टर थे और उनकी मां मीनाक्षी सुब्रह्मण्यम संगीतकार थीं. जब पद्मा 14 साल की थीं तभी से उन्होंने डांस सीखना शुरु कर दिया था. उन्होंने संगीत में ग्रेजुएशन किया और बाद में पीएचडी भी किया. पद्मा को कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. वे अब तक 100 से ज्यादा पुरस्कार जीत चुकी हैं. 2003 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया था।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited