Mafia Atique और Ashraf की मौत के बाद लगातार एक के बाद एक नए-नए खुलासे हो रहे हैं. दोनों को लेकर यूपी एटीएस की जांच में बड़ा खुलासा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एटीएस की अब तक की जांच में पता चला है कि दोनों भाई मुस्लिम युवाओं को विदेश भेजकर आतंकी संगठन से जोड़ते थे, इसके बदले में उन्हें हथियारों की खेप मिलती थी. ये हथियार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब भेजे जाते थे. एटीएस इस बात की जांच में जुटी है कि ऐसे कितने युवा हैं, जिन्हें अतीक और अशरफ ने आतंकी गतिविधियों में शामिल होने भेजा है.