Pakistan और China के साथ India का तल्खी और तनाव भरा रिश्ता जगजाहिर है. लेकिन आने वाले दिनों में इन दोनों देशों के साथ भारत के रिश्ते और बिगड़ने वाले हैं. US intelligence agencies ने 8 मार्च को अपने सांसदों को बताया कि उन्हें भारत-पाकिस्तान और भारत-चीन के बीच तनाव बढ़ने और संघर्ष होने की आशंका लग रही है. खुफिया एजेंसियों ने ये भी कहा कि यदि पाकिस्तान भारत को किसी भी तरह से उकसाता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारत पहले की तुलना में ज्यादा मुंहतोड़ जवाब देगा. भारत पाकिस्तान और भारत चीन के संबंधों को लेकर अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने आकलन किया है. जिसे राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के कार्यालय द्वारा अमेरिकी कांग्रेस में पेश किया गया