लोन के लिए Pakistan को तड़पाने वाला IMF हुआ India का मुरीद, कहा- दूसरे देशों के लिए सबक

इंटरनेशनल मॉनिट्री फंड (यानी IMF) ने भारत की जमकर तारीफ की है. ये वही IMF है जो बार-बार गिड़गिड़ाने के बाद भी पाकिस्तान को लोन नहीं दे रही है और पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बद से बदत्तर होते जा रही है. लेकिन अब इस अतंरराष्ट्रीय संस्थान ने भारत की खूब तारीफ की है.