धमाके से दहला Pakistan, Nuclear Plant पर गिरी अपनी मिसाइल ?

Pakistan के पंजाब प्रांत में 6 अक्टूबर को डेरा गाजी खान इलाके में एक जोर धमाका हुआ. ये धमाका पाकिस्तान के परमाणु आयोग कार्यालय के पास हुआ. विस्फोट इतना भयानक था कि इसकी आवाज 30-50 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी.धमाके के कुछ देर बाद ही अधिकारियों ने इसे आतंकी हमला बताने से इनकार कर दिया.बता दें कि डेरा गाजी खान इलाके के पास यूरेनियम का भंडार है, ऐसे में ये धमाका दुनिया को भी डराने वाला है. इस बीच खबर है कि पाकिस्तान की शाहीन-3 मिसाइल मिसफायर कर गई और इस न्यूक्लियर फैसिलिटी पर गिरी है.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited