प्यार के लिए Pakistan छोड़कर भारत आई Seema Haider के पति Gulam Haider ने राज खोला दिया है
प्यार के लिए Pakistan छोड़कर भारत आई Seema Haider के पति Gulam Haider ने बड़ा राज खोला है. सीमा के पति का दावा है कि उसने अपने पति को तलाक दे दिया है, लेकिन सीमा के पति Gulam Haider का कहना है कि उसने सीमा को तलाक नहीं दिया है. गुलाम हैदर के मुताबिक उनकी सीमा से लव मैरिज हुई थी और शादी के बाद वे कराची में रह थे. वे अभी Saudi Arbia में नौकरी कर रहे हैं और पिछले तीन सालों से वहीं हैं.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited