दोस्त Pakistan की Turkey ने की भयंकर बेइज्जती, कहा- Indian 'सच्चा दोस्त'

Turkey में भूकंप से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में तुर्की की मदद के लिए भारत सबसे बड़े मददगार बना है. ऐसे में जो तुर्की पाकिस्तान के इशारे पर कभी भारत के खिलाफ खड़ा हुआ करता था वो अब पाकिस्तान को छोड़कर भारत की तारीफ कर रहा है.