कभी भारत से खुशहाल था Pakistan ! आज रोटी के लाले पड़े

कंगाल Pakistan में इस वक्त जो हालात हैं शायद इससे पहले कभी नहीं रहे. वहां लोगों के पास खाने को नहीं है. आलम ये है कि आटे के लिए लोग एक दूसरे को मरने मारने पर उतारू हैं. बुरी तरह कर्ज में डूब चुके पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. ये वही पाकिस्तान है जो रक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा बजट खर्च करता है. पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार खत्म होने की कगार पर है और महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals