भारत का सख्त रुख, घुटनों पर आया Pakistan !

कर्ज में डूबे बदहाल Pakistan की अकड़ अब ढीली पड़ती जा रही है. जब 2019 में मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाई तब पाकिस्तान को सबसे ज्यादा मिर्ची लगी थी.इमरान ने इसे इंटरनेशनल मुद्दा बनानने की कोशिश की थी हालांकि पाकिस्तान को UN से लेकर हर मंच पर मुंह की खानी पड़ी, भारत के सामने उसकी एक नहीं चली. वक्त वक्त पर कश्मीर का राग अलापने वाला पाकिस्तान देर में ही सही लेकिन अब धीरे-धीरे लाइन पर आ रहा है. पाकिस्‍तानी सेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने पहली बार नई दिल्‍ली में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्‍सा लिया.ये वही पाक सेना है जो भारत को गीदड़ भभकियां देती आई है.