धर्मांतरण पर सुशांत सिन्हा के शो में Panelist के बीच तीखी बहस Sushant Sinha । Rashtravad

Rashtravad with Sushant Sinha:Supreme Court ने कहा कि जबरन धर्मांतरण एक बहुत गंभीर मुद्दा है जो देश की सुरक्षा को प्रभावित करता है और केंद्र को इस मामले पर एक स्टैंड लेने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी देते हुए एक हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. ये आदेश Delhi BJP नेता अश्विनी कुमार उपाध्याय द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर पारित किया गया था, जिसमें Indian Penal Code में जबरन धर्मांतरण पर अपराध की मांग की गई थी.धर्मांतरण पर Rashtravad Show में देखिये कैसे Panelist के बीच हुई तीखी बहस