कौन हैं Pankaj Kumar Singh? जो बने Deputy NSA | Hindi News

NSA Ajit Doval को एक तेजतर्रार आईपीएस अफसर का साथ मिल गया है. केंद्र सरकार ने 17 जनवरी को बड़ा फैसला करते हुए सीमा सुरक्षा बल यानी BSF के रिटायर्ड महानिदेशक Pankaj Kumar Singh को देश का Deputy NSA नियुक्त किया है. सरकार ने IPS अधिकारी रहे पंकज सिंह को कॉन्ट्रेक्ट बेस पर ये पद फिलहाल दो सालों के लिए दिया है. जरूरत पड़ने पर बाद में केन्द्र सरकार उनके कार्यकाल को और बढ़ा भी सकती है.#pankajkumarsingh#deputynsapankajkumarsingh#ajitdoval#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited