क्या Pashupati Paras ने Ajit Pawar और Eknath Shinde को दिखाया है बगावत का रास्ता?

क्या Pashupati Paras ने Ajit Pawar और Eknath Shinde को दिखाया है बगावत का रास्ता? हाल ही में अजित पवार ने शरद पवार के साथ बगावत करके उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. शरद पवार के सामने अब अपनी ही बनाई पार्टी का नाम और निशान बचाए रखने की चुनौती आ खड़ी हुई है. इससे पहले महाराष्ट्र में ठीक एक साल पहले ऐसा ही एक और बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ था. पहले उद्धव और अब शरद पवार. दोनों को ही अपनी ही पार्टी से बेदखल कर दिया गया है।