पठान की रिलीज में अभी तीन हफ्ते से भी ज्यादा का समय बाकी है। फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' कुछ हफ्ते पहले ही लॉन्च किया गया. कई लोगों को दीपिका का भगवा रंग की बिकिनी पहन कर नाचना पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया पर फिल्म का विरोध शुरू हो गया. इसी बीच, फिल्म के एडवांस बुकिंग को लेकर एक खबर सामने आई है.#Pathaan#PathaanControversy#TimesNowNavbharatOriginals