कनाडाई PM ट्रूडो ने भारत के खिलाफ उगला जहर,भारत का पलटवार

कनाडा के प्रधानमंत्री और खालिस्तानियों का बचाव करने वाले जस्टिन ट्रूडो अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे. उन्होंने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. ट्रूडो ने एक बार फिर से दोनों देशों के बीच रिश्तों में आई कड़वाहट के लिए भारत को जिम्मेदार कहा है। ट्रूडो ने कहा कि कनाडा ने कभी भी कानूनों के परे या मनगंढ़त आरोप नहीं लगाया है और आज भी भारत के साथ रचनात्मक रूप से काम कर रहा है। ट्रूडो ने भारत सरकार पर सीधे-सीधे कानूनों को तोड़कर काम करने का इल्जाम लगाया है.भारत का साफ तौर पर कहना है कि कनाडा खालिस्तानियों को संरक्षण दे रहा है और तमाम सबूतों के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा.