कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में हैं। पहले वे भारत से तनाव को लेकर लगातार चर्चा में थे तो वहीं अब इजरायल को लेकर दिए गए अपने बयान की वजह से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, जस्टिन ट्रूडो ने गाजा में हो रही मौतों पर चिंता व्यक्त की थी और इजराइल से संयम बरतने को कहा था। इसके साथ ही इजरायल की आलोचना में जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि गाजा पट्टी में महिलाओं और बच्चों की हत्या बंद होनी चाहिए। कनाडाई प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जोरदार पलटवार किया है।