DMK नेता और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर विवाद थमता नहीं दिख रहा है. हिंदू संगठन और विपक्षी पार्टियों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. उदयनिधि के खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर हो चुकि हैं और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग हो रही है. सनातन धर्म पर जारी विवाद के बीच पीएम मोदी ने NDA के मंत्रियों के साथ बैठक में कहा है कि सनातन धर्म पर उदयनिधि के बयान का सही से यानी तथ्यों के साथ जवाब दिया जाए.पीएम मोदी की इन टिप्पणियों से साफ हो गया कि सनातन धर्म पर उदयनिधि के बयान को बीजेपी बड़ा मुद्दा बनाने के मूड में है.