जब मिलीं PM Modi और CM Yogi की बहनें, तो ये था नजारा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन कोठार, ऋषिकेश के नीलकंठ मंदिर में दर्शन के लिए आई थीं. इसके बाद वे पार्वती मंदिर पहुंचीं. यहां उन्होंने मंदिर परिसर में संचालित दुकान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी से मुलाकात की. दोनों एक दूसरे से मिलते ही गले लग पड़ीं. एक तरफ देश के प्रधानमंत्री की बहन और दूसरी तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन. देश के दो कद्दावर और प्रभावशाली नेताओं की बहनों को गले लगते जिसने भी देखा वे अपने कैमरे में इस पल को कैद करना नहीं भूले. दोनों बहने मिलीं और उन्होंने परिवार के लोगों का हाल जाना।