क्यों PM Modi के मुरीद हुए दिग्गज Congress नेता ?

प्रधानमंत्री Narendra Modi हाल ही में अमेरिका की 4 दिवसीय यात्रा पर थे.वहां उनका जोरदार स्वागत हुआ.मानो पूरा वॉशिंगटन मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा हो.जिस वक्त नरेंद्र मोदी अमेरिका में थे पूरी दुनिया की निगाहें उन पर थी.अमेरिकी राष्ट्रपति Biden भी मोदी से बड़ी ही गर्जजोशी के साथ मिले...जाहिर है पूरी दुनिया आज मोदी का लोहा मान रही है...मोदी को आज दुनिया के देश ग्लोबल लीडर के रूप में देख रहे हैं,दुनिय में मोदी के नाम का डंका बज रहा है. ऐसे में भारत में उनके कई विरोधी भी मोदी के मुरीद हो गए हैं और उनका लोहा मानने लगे हैं.