क्या PM Modi को गाली देकर चुनाव जीतेगी कांग्रेस ? Debate में भिड़े दोनों पार्टियों के नेता !

12 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री PM Modi के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. जब एक पत्रकार ने अहमदाबाद में Narendra Modi Stadium का नाम बदलकर Sardar Patel Stadium करने के कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र के वादे के बारे में उनसे सवाल किया, तो मिस्त्री ने कहा, 'हम मोदीजी को उनकी औकात बताना चाहते हैं'#TimesNowNavbharatOriginals #TNNOriginals #PMModi