बीतें कुछ दिन पहले America के चर्चित टीवी चैनल ने भारतीय पेट्रोलियम मंत्री Hardeep Singh Puri को Russia से तेल खरीदने के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की। जिसको लेकर हरदीप सिंह ने आंकड़ों का उदाहरण देकर ऐसा करारा जवाब दिया कि सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। वहीं यूक्रेन युद्ध के बीच भारत ने रूस से सस्ता तेल खरीदने के मुद्दे को लेकर News Ki Pathshala में हरदीप सिंह पुरी ने Sushant Sinha से खुलकर बात की#TimesNowNavbharatOriginals