क्या Poland को मुसलमानों से नफरत है ?
Sweden में Quran के अपमान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.दुनिया के तमाम Muslim देश स्वीडन के खिलाफ खड़े हो गए हैं. इस घटना चौतरफा विरोध हो रहा है. दूसरी तरफ फ्रांस में भी हिंसा भड़की हुई है हालांकि वहां हुई हिंसा एक 17 साल के किशोर की पुलिस शूटआउट में हुई मौत के बाद भड़की है.फ्रांस में जो हुआ उसे मुसलमानों के खिलाफ एक हमले के तौर पर देखा जा रहा है. स्वीडन में कुरान को लेकर भड़के दंगों के बीच पड़ोसी देश Poland के प्रधानमंत्री माटुस्ज मोराविएकी ने फ्रांस के दंगों पर तंज कसा है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जलता हुआ फ्रांस दिख रहा है और वहीं वीडियो के बीच में शांति और सुकून वाला पोलैंड है. Europe में पोलैंड उन देशों में से एक है, जिसमें एक भी अवैध मुस्लिम शरणार्थी नहीं है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited