जिस Prayagraj से Atique ने जुर्म की दुनिया में कदम रखा वहीं हुआ अंत !

15 अप्रैल की रात Prayagraj से जो खबर आई उसने सबको चौंका कर रख दिया. यूपी के प्रयागराज में बाहुबली Atique Ahmed और उसके भाई अशरफ की मीडिया के कैमरों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई.जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था.बता दें कि 15 अप्रैल को ही अतीक के बेटे असद को सुपुर्दे-ए-खाक किया गया था जिसे यूपी पुलिस ने 13 अप्रैल को झांसी में Encounter में ढेर किया था और 12 घंटे के अंदर ही अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिस प्रयागराज से अतीक अहमद ने जुर्म की दुनिया में कदम रखा उसी प्रयागराज में उसका भी अंत हो गया.