आतंकियों के आका Qatar को ऐसे सबक सिखाएगा भारत !
इजराइल-फिलिस्तीन जंग के बीच आतंकवाद पर सॉफ्ट रुख रखने वाले कतर ने 8 भारतीय पूर्व नौसैनिकों को फांसी की सज़ा सुनाई है.कतर की एक अदालत ने ये फैसला सुनाया है. इन भारतीय पूर्व नौसैनिकों पर इजराइल के लिए जासूसी का आरोप है.पूर्व नौसैनिकों को अगस्त 2022 में गिरफ्तार किया गया था.तभी से ये सभी जेल में बंद हैं. परिवार को भी नहीं पता कि उनके अपनों को किस जुर्म की सजा दी गई है.भारतीयों के मन में सवाल और चिंता है कि इन्हें कैसे बचाया जाएगा ? भारत सरकार के पास क्या विकल्प बचे हैं ?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited