क्या है Rahul Gandhi का Kashmir Connection ? | Hindi News

Bharat Jodo Yatra के Jammu & kashmir पहुंचने पर कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने कहा है कि उनका परिवार जम्मू-कश्मीर से उत्तर प्रदेश गया था. इसलिए मुझे लगा कि मैं अपने घर वापस जा रहा हूं. राहुल गांधी इससे पहले भी सितंबर 2021 में खुद को कश्मीरी पंडित बता चुके हैं. 2018 में राजस्थान के पुष्कर में राहुल गांधी ने अपना गोत्र दत्तात्रेय बताया था और कहा था कि मैं कौल ब्राम्हण हूं. जिसकी पुष्टि कश्मीर पंडितों ने की थी. राहुल गांधी एक नहीं बल्कि कई बार ये कह चुके हैं कि जम्मू-कश्मीर उनका घर है. तो क्या सच में राहुल गांधी कश्मीरी हैं? उनके दावों में कितनी सच्चाई है? आइए जानते हैं राहुल ने क्यों कहा कि कश्मीर में उन्हें घर जैसा महसूस हो रहा है.#rahulgandhi#rahulgandhikashmirconnection#bharatjodoyatra#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals