भीषण ठंड में Rahul Gandhi टीशर्ट में, Narrotam Mishra ने भी ऐसे कसा तंज| Hindi News

Congress नेता Rahul Gandhi की टी-शर्ट इस समय हॉट टॉपिक का हिस्सा बनी हुई है.कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली में समाधि स्थल पर टी-शर्ट पहनकर श्रद्धांजलि देने गए थे.इस दौरान वो नंगे पैर थे.इतनी भीषण सर्दी में आखिर कैसे राहुल गांधी हाफ टीशर्ट में घूम रहे हैं. ये सवाल पूरा देश पूछ रहा है.BJP नेता भी राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं.