एक बार फिर Railway शुरू करने जा रहा है 'Shri Ramayan Yatra', जानिए पूरी डिटेल

रामनवमी के मौके पर Indian Railway के बार फिर से 'Shri Ramayan Yatra' की शुरुआत कर रही है। 7 अप्रैल से दिल्ली के इस यात्रा की शुरुआत होगी। IRCTC इस बार 18 दिनों के लिए इस विशेष यात्रा की शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग से करेगी।