बिहार के सीवान में राजद के महासचिव अदनान अहमद का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे साफ तौर पर देखने को मिल रहा है कि अदनान अहमद एक बालू लदे ट्रक चालक को ट्रक से उतार कर डंडे से उसकी जम कर पिटाई कर रहा है।#TimesNowNavbharatOriginals