नए साल में बढ़ने वाली है Robert Vadra और उनकी मां Maureen Vadra की मुसीबतें!
नए साल में Sonia Gandhi के दामाद और कांग्रेस महासचिव Priyanka Gandhi के पति Robert Vadra और उनकी मां Maureen Vadra की मुसीबतें बढ़ने वाली है. दरअसल Bikaner में जमीन की खरीद-फरोख्त में हुई कथित धोखाधड़ी से जुड़ा मामले में दोनों को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. Rajasthan Highcourt ने उनकी याचिका खारिज कर दी है. हालांकि, दो हफ्ते तक अपील की इजाजत मिलने से उन्हें गिरफ्तारी से फिलहाल राहत मिली है. अब इस मामले में कोर्ट दो हफ्ते में अपना आदेश सुनाएगा.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited