कौन हैं Ruchir Modi जिन्हें पूर्व IPL चेयरमैन Lalit Modi ने बनाया अपना उत्तराधिकारी
Updated Jan 19, 2023, 02:27 PM IST
ललित मोदी ने अपनी सारी संपत्ति जो लगभग साढ़े चार हजार करोड़ रुपये की है अपने बेटे रुचिर मोदी के नाम कर दी है। तब से ही रुचिर मोदी के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है। आइए जानते हैं रुचिर मोदी के बारे में जो रातों रात बन गए 4,555 करोड़ के मालिक।