विदेश मंत्री S.Jaishankar की Shiv Bhakti देखिए
दो दिवसीय दौरे पर Varanasi पहुंचे केंद्रीय विदेश मंत्री S.Jaishankar, Shiv Bhakti में सराबोर नजर आए. विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने बाबा विश्वनाथ के धाम में आम भक्त की तरह हाजिरी लगाई. नाटकोट्टम क्षत्रम से बाबा की भोग आरती की प्रक्रिया में शामिल होने के बाद पैदल ही आरती के दल के साथ बाबा के धाम के लिए निकल पड़े. हाथ में जल का कलश लेकर अर्चकों के दल के साथ विदेश मंत्री पूरी तरह से भक्ति भाव में डूबे दिखे.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited