सोशल मीडिया पर इन दिनों एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके सफाईकर्मी पति आलोक मौर्या का मुद्दा छाया हुआ है। प्यार, शादी, पढ़ाई,कामयाबी और धोखे की इस कहानी के कई पहलू हैं। हर किरदार का अपना सच है। लेकिन सोशल मीडिया पर कई तरह की कॉन्सपिरेसी थ्योरिज चल रही हैं। ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने जिस होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर अपनी पत्नी से अफेयर का आरोप लगाया था वो क्या आलोक को मारने की साजिश रच रहे थे? आलोक मौर्या ने खुद मीडिया में आकर यह आरोप लगाया था कि उनकी एसडीएम पत्नी अपने होमगार्ड कमांडेंट आशिक मनीष दुबे के साथ मिलकर उन्हें मरवा सकती हैं।