Pakistan में इन दिनों वहां के पूर्व पीएम Imran Khan के कथित रूप से 3 फोन सेक्स ऑडियो के लीक होने से बवाल मचा है. कहा जा रहा है कि जनरल बाजवा और आईएसआई चीफ से पंगा लेने वाले इमरान खान के इन आडियो को सोशल मीडिया में जानबूझकर जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन आडियो को आईएसआई ने उनके फोन को गुपचुप तरीके से रिकॉर्ड करके हासिल किया था. हालांकि इमरान की पार्टी इन ऑडियो को फर्जी बता रही है. इमरान खान के एक ऑडियो में जिस महिला की आवाज सुनाई दे रही है, बताया जा रहा है कि वो Ayla Malik हैं.