प्यार में Shabanaने अपनाया Hindu धर्म, रजनी नाम रखकर Muslim प्रेमी से की Shadi

यूपी के महोबा की रहने वाली शबाना अब रजनी बन गई हैं. शबाना अपने प्रेमी बबलू की खातिर मुस्लिम से हिंदू बन गईं. दोनों बालिग हैं और दोनों ही एक दूसरे से पिछले 4 साल से प्यार करते हैं. आखिरकार शबाना ने हिंदू धर्म अपनाने की ठानी और मंदिर में बबूल से शादी रचा ली. दोनों की बाकायदा हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुई...दोनों ने परिजनों की रजामंदी से ये शादी की. इस दौरान मंदिर में सात फेरे लेने के बाद परिवार वालों ने दोनों को आशीर्वाद दिया.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited