यूपी के महोबा की रहने वाली शबाना अब रजनी बन गई हैं. शबाना अपने प्रेमी बबलू की खातिर मुस्लिम से हिंदू बन गईं. दोनों बालिग हैं और दोनों ही एक दूसरे से पिछले 4 साल से प्यार करते हैं. आखिरकार शबाना ने हिंदू धर्म अपनाने की ठानी और मंदिर में बबूल से शादी रचा ली. दोनों की बाकायदा हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुई...दोनों ने परिजनों की रजामंदी से ये शादी की. इस दौरान मंदिर में सात फेरे लेने के बाद परिवार वालों ने दोनों को आशीर्वाद दिया.