TMC सांसद Shatrughan Sinha ने Bharat Jodo Yatra की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि ये एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी यात्रा है. आसनसोल से लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी एक युवा आइकन के रूप में उभरे हैं. उनकी छवि पहले की तुलना में अब पूरी तरह से बदल गई है. कुछ लोग राहुल गांधी की छवि को नष्ट करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो बहुत गंभीर रूप में उभरे हैं. सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है.