चकाचौंध भरी जिंदगी जीने वाले Subrata Roy आखिरी वक्त में तन्हा रह गए. अकूत संपत्ति के मालिक, देश के बड़े उद्योगपति, राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड और खेल की बड़ी हस्तियों को अपने दरवाजे तक लाने वाले, हर वक्त करने वाले लोगों से घिरे रहने वाले सुब्रत रॉय आखरी वक्त में अकेले ही रहे. अंतिम समय में उन्हें परिवार का साथ भी नसीब नहीं हुआ. सहारा ग्रुप के संस्थापक सुब्रत रॉय का लंबी बीमारी के बाद 14 नवंबर को निधन हो गया. सुब्रत रॉय ने 75 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली. वह बीते काफी लंबे समय से गंभीर बीमारी से परेशान थे. जिस कारण उनका मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा था. आज लखनऊ में उनका अंतिम संस्कार होना है.