भारतीय वायुसेना के पांच हल्के लड़ाकू विमान तेजस (LCA Tejas) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेंगे. स्वदेश विकसित लड़ाकू विमान किसी अन्य देश में हो रहे अभ्यास में पहली बार हिस्सा लेंगे. वायुसेना की एक टुकड़ी 'डेजर्ट फ्लैग' अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए अपने 110 कर्मियों के साथ यूएई के अल दाफरा वायुसेना अड्डे पर पहुंची है.