गर्लफ्रेंड के खर्चे और उसके साथ लैविश जिंदगी बीताने के लिए एक शख्स नकली TTE बन गया. काफी समय तक वह लोगों से ठगी भी करता रहा लेकिन आखिरकार वह शासकीय रेलवे पुलिस (यानी जीआरपी) के हत्थे चढ़ गया. जीआरपी ने इंदौर में 34 साल के इस फर्जी यात्रा टिकट परीक्षक (यानी टीटीई) को धर दबोचा है.