अभिनेत्री Tunisha Sharma की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. उनके परिवारवालों और फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा कि अब तुनिषा इस दुनिया में नहीं हैं. 20 साल की जवान बेटी को खो देने वाली विनीता शर्मा बेटी तुनिषा के अंतिम संस्कार में बेसुध नज़र आईं. इस गमगीन माहौल को देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं. बेटी तुनिषा के पार्थिव शरीर को देखकर मां विनीता बिलख-बिलखकर रोती नज़र आईं वो बेहोश हो गईं.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals