धोखेबाज़ Turkey की अकल ठिकाने लगाने वाली Seema Pujani कौन ?

पिछले दिनों Turkey में आए भीषण भूकंप के बाद भारत पहला ऐसा देश था जो उसकी मदद के लिए सबसे पहले आगे आया. भारत ने ऑपरेशन दोस्त के तहत तुर्की की दिल खोलकर मदद की और तुर्की ने भारत को अपना सच्चा दोस्त बता दिया लेकिन तुर्की अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आया और उसने UNHRC के मंच से Pakistan का साथ देते हुए Kashmir का राग अलापा. भारत ने भी Turkey और Pakistan को करारा जवाब देने में देर नहीं की. UNHRC में भारत की प्रतिनिधि सीमा पुजानी ने तुर्की और पाकिस्तान दोनों की धज्जियां उड़ा दीं. हाल ही में उन्होंने तुर्की की ओर से कश्मीर मुद्दे को उठाने पर तुर्की और पाकिस्तान को ऐसा धोया है कि उनका जवाब हर ओर चर्चा का विषय बना हुआ है. जानिए Seema Pujani का पूरा Profile..

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited