होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

भूकंप के बाद Turkey के सामने नई आफत, गुस्से में लोग

एक तरफ जहां तुर्की की मदद के लिए 70 से ज्यादा देशों की टीमें काम कर रही है. तो दूसरी तरफ तुर्की के कई इलाके ऐसे भी हैं जहां अभी तक राहत और बचाव के नाम पर लगभग कुछ भी नहीं हुआ है. ये तुर्की का पोलट गांव है. भूकंप के बाद गांव के मुख्य सड़क पर कुछ ही मकान खड़े दिखते हैं. लेकिन वह मकान भी रहने लायक नहीं बचे हैं. इस गांव के लगभग सभी लोग बेघर हो चुके हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों को रहने के लिए अब तक टेंट भी नहीं मिला है.