जब UP के Deputy CM Brajesh Pathak ने ठंड से कराह रहे मरीज को पहना दी अपनी Jacket

Yogi सरकार में मंत्री और देश के सबसे बड़े सूबे Uttar Pradesh के Deputy CM Brajesh Pathak अक्सर अपने काम के तरीके को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.27 दिसंबर को डिप्टी सीएम और यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक अचानक Lucknow के Balrampur अस्पताल पहुंच गए. पाठक ने वहां व्यवस्थाओं का हाल जाना लेकिन इस बीच एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली जिससे ब्रजेश पाठक एक बार फिर सुर्खियों में आ गए.पाठक की नजर अस्पताल में बैठे एक मरीज पर पड़ी, मरीज ठंड से कांप रहा था,ब्रजेश पाठक को उस पर दया आ गई उनकी दरियादिली देखिये जो सदरी उन्होंने पहनकर रखी थी वो उतारकर उन्होंने मरीज को पहना दी.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited