संत रविदास की जयंती पर Varanasi में उमड़ा जनसैलाब

आज संत रविदास की 646वीं जयंती मनाई जा रही है. काशी का सीर गोवर्धनपुर मिनी पंजाब में बदल गया है. यहां लाखों की तादाद में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.सीर गोवर्धनपुर स्थित काशी के स्वर्ण मंदिर में दर्शन-पूजन का सिलसिला चल रहा है.CM योगी ने संत रविदास मंदिर पहुंचकर संत शिरोमणि की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शीश नवाया. उन्होंने रविदासिया धर्म प्रमुख संत निरंजन दास से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा.