बेटी ने मुस्लिम युवक से की शादी तो पिता ने कफन चढ़ाया
Updated Jun 26, 2023, 05:55 PM IST
थाने में ही पिता ने अपनी जिंदा बेटी पर कफन चढ़ा दिया. फिर माला महनाया और बेटी को अपने लिए मरा हुआ मान लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये घटना मध्यप्रदेश के मंदसौर का बताया जा रहा है.