बेटी ने मुस्लिम युवक से की शादी तो पिता ने कफन चढ़ाया

थाने में ही पिता ने अपनी जिंदा बेटी पर कफन चढ़ा दिया. फिर माला महनाया और बेटी को अपने लिए मरा हुआ मान लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये घटना मध्यप्रदेश के मंदसौर का बताया जा रहा है.