यूपी के कासगंज में जिला न्यायालय परिसर अखाड़ा बन गया। ऐसा तब हुआ जब महिला अधिवक्ता आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गईं। पहले जुबानी तीर चले जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को घूंसों लातों पर रख लिया। जिससे कोर्ट में हड़कंप मच गया। #TimesNowNavbharatOriginals