इसी जंगल में आफताब हर रात श्रद्धा की लाश के टुकड़े कर फेंकता था

आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। उसने क्रूरता की हद पार करते हुए श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए और दिल्ली में कई दिनों तक फेंकता रहा.दिल्ली पुलिस ने आज उस हैवान को गिरफ्तार कर लिया।#TimesNowNavbharatOriginals #ShraddhaMurderCase