देश के अलग अलग राज्यों से धर्मांतरण की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अब इन घटनाओं पर विरोध के स्वर भी तेज हो गए हैं। ताजा मामला है मध्य प्रदेश के दमोह का जहां हिंदू बच्चों के धर्मांतरण की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। इस बार किसी धार्मिक संगठन ने इसका विरोध नहीं किया है बल्कि भारत सरकार की संस्था राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। पूरा मामला क्या है देखिए इस रिपोर्ट में।#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals#HinduConversion#DamohConversion