गुजरात चुनाव: जामनगर की जंग में रवींद्र जड़ेजा किसका देंगे साथ?

गुजरात चुनाव में जामनगर सीट पर तगड़ा फैमिली ड्रामा देखने को मिलने वाला है. एक तरफ क्रिकेटर रवींद्र जड़ेजा की पत्नी को बीजेपी ने टिकट दी है तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने रवींद्र जड़ेजा की बहन को टिकट दी है. ननद और भाभी में नामांकन के पहले से ही तकरार देखने को मिल रही थी. #GujaratElection #RivabaJadeja #Ravindrajadeja